सीईओ नायक का जन्म दिन कार्यालय में मनाएं
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के जपं कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक का जन्मदिन गरिमामय वातावरण में मनाया गया । इस दौरान हड़ताल में बैठे हुए सचिव संघ के जिला अध्यक्ष बलभद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल के द्वारा केक कटवाकर बधाई दी गई । बलभद्र पटेल ने कहा सर जन्मदिन की बधाई भगवान आपको सभी खुशियां दे , मैं आपके लंबे और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं । इसी दौरान द्वितीय केक जपं के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा सीईओ नायक से केक कटवायें। मनरेगा अधिकारी युवराज सिंह ने कहा कि – श्रीमान जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आपके जीवन में हमेशा आनंद और सुख बना रहे । आप दीर्घायु हो , शतायु हो और जिंदगी में हमेशा ही यश प्राप्त करें , जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता नायक ने कहा मान्यवर दिल की गहराइयों से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई , मैं आपके लंबी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं । इस दौरान सीईओ राधेश्याम नायक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियें ।