बिहारी लाल अग्रवाल का आकस्मिक निधन
बरमकेला । सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व व्यवस्थापक, बिहारी लाल अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है । यह समाचार अत्यंत मर्माहत करने वाला एवं विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री अग्रवाल जी न केवल विद्यालय के समर्पित कार्यकर्ता थे, अपितु शिक्षा के प्रचार- प्रसार हेतु सतत प्रयत्नशील एक जागरूक समाजसेवी भी थे। उन्होंने अपने जीवन में निःस्वार्थ भाव से समाज एवं शिक्षा जगत की सेवा की , उनके निधन से विद्यालय परिवार एवं समस्त अंचल ने एक सच्चे कर्मयोगी को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं । आप महावीर राइस मिल व सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला के संस्थापक, रमेश अग्रवाल, विजय, पवन एवं राजेश अग्रवाल के चाचा तथा बरमकेला निवासी राजा अग्रवाल के पूज्य पिताश्री थे । सेठ बिहारीलाल 17 मार्च 25 की रात्रि को परलोक सिधार गए । सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के समस्त आचार्यगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण शोकाकुल हैं तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । विद्यालय संस्थापक परमानद नायक, अध्यक्ष सुदामा प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, व्यवस्थापक बसंत सिंह ठाकुर सहित समस्त सदस्यों ने उनके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।