दरहादाई में मत्था टेक पहुंचे सम्मान समारोह में पांडे

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला पंचायत 9 के केडार क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर में माता दरहा दाई के दरबार में माथा टेकने पहुंचे । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय का ग्राम वासियों ने आरती उतारकर स्वागत कियें जिस स्वागत से आत्मविभोर हो गए जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे । ग्राम वासियों ने अपने जिला पंचायत सदस्य को अध्यक्ष बनने पर ढेरों प्यार स्नेह और बधाई दी जिससे पाण्डेय जी गदगद हो गए । सारंगढ़ के जिला पंचायत 9 के केडार क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर में माता दरहादाई के दरबार में माथा टेकने पहुंचे नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय का जबरदस्त इस्तकबाल किया गया ।

इसे भी पढ़े..  रायपुर : राज्यपाल श्री डेका को सोल्जराथान कार्यक्रम हेतु आमंत्रण दिया सैन्य अधिकारियों ने

विदित हो कि – संजय भूषण पाण्डेय ने अपने क्षेत्र की जनता के आत्मीय स्वागत सत्कार के लिए आभार प्रकट करते हुए सबका आभार प्रकट किया। ग्रापं केड़ार कभी कांग्रेस का गढ़ रहा , केडार क्षेत्र आज संजय भूषण पाण्डेय की उपस्थिति में भाजपामय होते नजर आ रहा है । जिसका श्रेय पांडे ने अपने मजबूत कार्यकर्ताओं को दिया और भविष्य में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करने का निर्देश दिए । इस स्वागत समारोह में मंच पर पूर्व गौ सेवा आयोग के सदस्य वर्तमान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू भी मंचस्थ रहे ।


खबर शेयर करें

Recent Posts