सरसींवा में रामनवमीं पर निकाली भव्य शोभायात्रा
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर पंचायत सरसींवा में हजारों राम भक्त की मौजूदगी में गाजा बाजा के साथ भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । जय श्री राम , जय जय श्री राम के जय घोष के साथ शोभा यात्रा सरसींवा नगर के हर चौक , चौराहे से गुजरी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे थे । जो पूरे कार्यक्रम में शोभा यात्रा के साथ ही साथ रहे नगर पूरा भगवामय हो गया था। कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के साथ भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । शोभायात्रा में युवक, युवती महिला , बुजुर्ग बच्चे अपने हाथों में भगवा ध्वज धारण किए भगवान श्री राम की जय कारे लगाते आगे बढ़ रहे थे , साथ ही शहरवासी आकर्षक झांकियां व शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत करते रहे । इधर शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस बल के भी पुख्ता बंदोबस्त किया गया था इस शोभा यात्रा की शोभा और बढ़ गई जब सर्व समाज के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जयकारे लगा रहे थे ।