खेलभांठा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रायगढ़ लोकसभा राधेश्याम राठिया द्वारा तिरंगा फहराया गया

खबर शेयर करें

सारंगढ आज सांरगढ के खेलभांठा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रायगढ़ लोकसभा राधेश्याम राठिया द्वारा तिरंगा फहराया गया तथा तिरंगे को सलामी दी गई तथा इस अवसर पर कलेक्टर जा संजय कन्नौजे व एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में भव्य परेड निकाली गई तथा इसका निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने परेड्स से मुलाकात भी किया ‌।मुख्य अतिथि द्वारा केन्द्र व राज्य के प्रलिनिधी के रूप में 32 पन्नों के संदेश का वाचन किया इसके बाद विभिन्न विद्यालयों ने हायर सेकेंडरी स्तरीय कार्यक्रम की मनमोहन प्रस्तुतियां दिया जिसमें स्वामी आत्मानंद विद्यालय सांरगढ की छात्रा प्रिंसी थवाईत एवं टीम को प्राचार्य सुदी प्रधान एवं शिक्षक बजरंग आदित्य के नेतृत्व में स्थान प्राप्त हुआ वहीं मोना गार्डन को द्वितीय तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया ।

इसे भी पढ़े..  कुएं की खुदाई कर रहे थे मजदूर, तभी ढह गई मिट्टी, 3 की दबकर मौत, सीएम मोहन यादन ने किया 4 लाख की मदद का ऐलान


खबर शेयर करें

Recent Posts