शरणजीत होटल में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर फिर नए खुलासे हुए

खबर शेयर करें

लखनऊ के शरणजीत होटल में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर फिर नए खुलासे हुए हैं. अरशद ने जबरदस्ती अपनी मां और बहनों को शराब पिलाई थी. ताकि उन्हें मारने में कोई परेशानी न हो. पिता से कहकर उसने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई. उसमें शराब मिलाकर दी. कहा कि इसे पी लो. महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बोला- जीकर क्या करोगी, अगर मुझे ही उन्होंने मार डाला तो.

अरशद ने पुलिस को बताया था कि उसे डर था कि मोहल्ले वाले उसकी हत्या कर देंगे. उसे मारने के बाद उसकी बहनों का सौदा कर दिया जाएगा. अरशद ने कहा- मैंने तो बहनों की इज्जत बचाने की खातिर उन्हें मारा है.

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि अरशद हमेशा से शराब पीने का आदी है. वह शराब पीकर घरवालों के साथ मारपीट किया करता था। 31 दिसंबर की रात उसने चारबाग में शराब खरीद कर पी और अपने साथ एक बोतल होटल ले आया. होटल में मां और बहनों को धमका कर शराब पिलाई, जिससे वे उल्टियां करने लगीं. वारदात के बाद जब पुलिस कमरा नंबर 109 में पहुंची तो पूरे कमरे और बिस्तर पर उल्टी पड़ी थी.

इसे भी पढ़े..  खनिज जांच टीम ने तीन ट्रेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा

अरशद ने पुलिस को बताया कि उसने मां-बहनों को धमकाया था कि अगर मोहल्ले वालों ने उसे मार दिया तो वो सब जीकर क्या करेंगी? इसके बाद उसने पिता को बाहर भेज कर कोल्डड्रिंक मंगवाई. उसमें मिलाकर शराब पिलाई थी. कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली हैं.

दुपट्टे से घोंटा गला, कलाई काटी

इसे भी पढ़े..  बरमकेला में निकाली गई नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली

अरशद ने पुलिस को बताया कि शराब पिलाने के बाद खाने में उन्हें नशीली गोलियां भी दीं. उसके बाद दुपट्टे और रुमाल सभी के मुंह में ठूंस दिए, जिससे आवाज बाहर न जा सके. बेसुध होने के बाद पिता बदर ने बहनों के हाथ की नस सर्जिकल और सामान्य ब्लेड से बारी-बारी काटी. चारों के हाथ से खून निकल रहा था. इसके बाद आस्मा समेत सभी के गले में दुपट्टे का फंदा कसकर मार डाला. गला कसते समय अरशद और बदर ने दुपट्टे का एक-एक सिरा पकड़ा था. जब तक पांचों का दम नहीं निकला तब तक दोनों गला कसते रहे.

वीडियो में पांचों लाश भी दिखाईं

वारदात को अंजाम देने के बाद अरशद ने होटल के उसी कमरे से एक वीडियो बनाया. वीडियो में बेड पर पड़े बहन और मां के शव भी दिखाए. वीडियो में अरशद ने कहा, ‘मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा. हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए. मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए.’ उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

इसे भी पढ़े..  बालाजी हॉस्पिटल में चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक और डॉ पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में 26 वर्षीय मरीज के पेंक्रियाज में मौजूद गाठ का रोबोट की मदद से सफल ऑपरेशन किया

क्राइम थ्रिलर फिल्में देखने का शौकीन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था. उसने दृश्यम फिल्म करीब 10 बार देखी थी. फिल्म के डायलॉग और उसकी कहानी भी उसे बखूबी पूरी याद थी.

सौ.tv9


खबर शेयर करें

Recent Posts