सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास रोड का काम जोरों पर, दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य नाली निर्माण, पेड़ कटाई, विद्युत खम्भा शिफ्टिंग भी प्रगति पर

खबर शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़, / कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों सराईपाली सारंगढ़ मार्ग, रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलोदाबाजार मार्ग और सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास रोड का काम जोरों पर चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आर के कामरा, एसडीओ एम के गुप्ता और इंजीनियर सड़क में उपस्थित होकर कार्य करा रहे हैं। सराईपाली सारंगढ़ में नवनिर्माण, नाली निर्माण, रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलोदाबाजार मार्ग के भटगांव में कार्य चल रहा है। अधिकारियो ने जानकारी दी कि सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास रोड का कार्य 2 माह में दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखे हैं। इसके साथ साथ नाली निर्माण, पेड़ कटाई, विद्युत् खम्भा शिफ्टिंग आदि कार्य साथ साथ चल रहा है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  शराब सेवन कर ड्यूटी आने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक हुए निलंबित

Recent Posts