झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के चुनाव परिणाम ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन को राज्य की कुर्सी सौंप दी है.

खबर शेयर करें

झारखंड राज्य में जेएमएम नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तक़रीबन अकेले दम पर बीजेपी के तमाम दिग्गज़ों को मात दी है.

यह एकमात्र राज्य रहा है जहाँ विधानसभा चुनावों में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के लिए अच्छी ख़बर आई है.

झारखंड में बीजेपी की तरफ से ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे नेताओं ने प्रचार किया था.

इसे भी पढ़े..  नगर पंचायतों का आरक्षण कार्यवाही 17 दिसंबर को होगा

झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन की जेएमएम को 34 सीटें मिली हैं, जबकि उनके गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस को 16 और राष्ट्रीय जनता दल को 4 सीटें मिली हैं.


खबर शेयर करें