जिला कलेक्टर के आदेश से जिले में हो रहा ताबड़तोड़ कार्यवाही दो राइस मिलों में छापा : हजारो क्विंटल धान और चावल जप्त

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,  धान खरीदी केन्द्रों में बढ़ते हुए धान आवक के दबाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा बनाए गए टीम में प्रखर चंद्राकर एसडीएम, चितरंजन सिंह जिला खाद्य अधिकारी, शनि पैकरा तहसीलदार, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर के द्वारा दो राइस मिल में कार्यवाही की गई। टीम द्वारा बरमकेला क्षेत्र के जय भवानी राइस मिल ग्राम बोंदा विकासखंड बरमकेला फर्म के व्यापारी जय प्रकाश अग्रवाल के राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया। इस राइस मिल के भौतिक सत्यापन में प्राप्त धान 23636.80 क्विंटल और चावल 1385 क्विंटल की जप्ती, बी -1 रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण बनायी गई। वहीं दूसरी ओर गोपाल राइस मिल बरमकेला का औचक निरीक्षण किया गया है। इस राइस मिल के भौतिक सत्यापन में 913 क्विंटल धान का स्टॉक निर्धारित मात्रा से अधिक पाया। जांच के समय मिल स्वामी गोपाल अग्रवाल द्वारा बी -1 रजिस्टर प्रस्तुत ना किए जाने के कारण मिल में उपलब्ध धान 25402 क्विंटल और चावल 1513 क्विंटल को जप्त किया गया।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  जिला सत्र न्यायालयों में पदस्थ सत्र न्यायधीशों व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट ने अपनी सम्पत्ति का विवरण घोषित करने का निर्देश दिया