बिना रॉयल्टी के दौड़ रही वाहन। अवैध गिट्टी परिवहन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सारंगढ़ जिले में खनिज माफियाओं पर नकेल कसने प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध गिट्टी परिवहन करते तीन हाइवा वाहनों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार गुडेली क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन की सूचना पर खनिज अमले ने रात में दबिश दी। इस दौरान तीन हाइवा गाड़ियाँ तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ती मिलीं, जिन्हें टीम ने मौके पर ही रोककर जांच की। वाहनों में अवैध गिट्टी लोड पाया गया।
वाहनों से जुड़े नाम सामने आए हैं
मनोज कुमार अग्रवाल, बरमकेला
छत्तीसगढ़ मिनरल, गुडेली
मनीष बसंत, गुडेली
खनिज विभाग ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जब्ती की कार्यवाही के बाद वाहनों को प्रक्रियानुसार मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।