जिला पंचायत के महासंग्राम में उतर सकते है – अरुण मालाकार
सारंगढ़ । जिपं अध्यक्ष पद सामान्य मुक्त होने से जिला के राजनीति गलियारों में ऊफान उठेते हुए दिखाई दे रहा है । कांग्रेस , भाजपा सब अपने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारने के बना रहे रणनीति, जल्द मुख्यमंत्री का हो सकता है सारंगढ़ आगमन खेलभांठा मैदान में तैयारी जोरों पर चल रही है ।सूत्रों की माने तो 16 जनवरी को छग मुख्यमंत्री साय का आगमन से जिले की राजनीति गर्म होती दिखाई दे रही हैं । जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार की बात करें तो इस बार उनकी सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गयी है ।
विदित हो कि – ऐसे में जिला पंचायत चुनाव की ओर आगे बढ़ते दिखाई देते हुए प्रतीत हो रहे है । ऐसे में भाजपा की जिला पंचायत में कब्जा की राह मुश्किल प्रतीत होते नजर आ रही है । अरुण मालाकार वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद में आसीन है । उनके नेतृत्व में कांग्रेस जिले में कांग्रेस के विधायकों को सफलता पूर्वक जीत सुनिश्चित की गई है । ऐसे में जनपद पंचायतो और जिला पंचायत का चुनाव रोचक हो सकता है। इसके साथ नपं चुनाव में भी कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी ,
यह जानकारी राजकमल अग्रवाल ने दी है ।