प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,

खबर शेयर करें

, दुर्ग। दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में 19 जुलाई 2024 को प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को दुर्ग पुलिस ने आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को लेकर दुर्ग आ गई है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है. वहीं दुर्ग पुलिस ने इन लोगों को अपने घर में छुपाने वाले टी पवन को भी गिरफ्तार किया है. कल एक बार फिर दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

इसे भी पढ़े..  *ग्रामीणों के इलाज में मददगार है डॉक्टर आपके द्वार एमएमयू वाहन* सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 नवंबर 2024/ आरईसी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत एक 'महारत्न' कंपनी है, जिसके माध्यम से जिले में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार निशुल्क संचालित की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणों के गांव, मोहल्ला, घर के पास इलाज के लिए यह बेहतर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा है। सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम मौहापाली में एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था थी। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों ने अपना इलाज कराया। बुजुर्ग और घरेलू महिलाओं सहित किसान परिवार के सभी सदस्यों के लिए धान कटाई, भंडारण और बिक्री आदि के कई काम में व्यस्त हैं। ऐसे माहौल में किसी के बीमार होने पर इलाज की घर पहुंच सेवा ने ग्रामीणों के लिए मददगार साबित हुआ है। सारंगढ़ ब्लॉक में शनिवार को मौसम साफ नहीं था। हल्की बारिश और बादल के मौसम में भी एमएमयू की टीम ने ग्रामीणों का इलाज किया। गांव के अलग अलग मोहल्ला के निवासी किसान परिवार अपने धान के सफाई और भंडारण के साथ साथ इलाज भी कराए हैं। ग्रामीणों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णु देव साय और कलेक्टर धर्मेश साहू को इस प्रकार डॉक्टर आपके द्वार सुविधा के धन्यवाद दिया है।

इसी मामले में करीब दो माह पहले पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई 3 थाने में करीब 4 घंटे पूछताछ की गई थी. और उनका मोबाइल जब्त कर लिया था. पुलिस को आशंका थी कि प्रवीर शर्मा तथा अन्य आरोपियों से चैतन्य की दोस्ती है, इसलिए उन्हें फरार होने में मदद दी गई है. हालांकि अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तार और बाकी लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी तस्वीर साफ होगी.

दरअसल, डॉ खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ युवकों ने 19 जुलाई 2024को दो बाइक से आकर 6 लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था. प्रोफेसर को गंभीर स्थिति में रायपुर के रामकृष्ण फिर दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां काफी दिन तक इलाज चला. वीडियो फुटेज में पुलिस ने हमलावर बाइक सवारों में से एक-दो की पहचान कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था और प्रबीर शर्मा फरार हो गया था. प्रवीर की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया था. प्रोबीर की फरारी के दौरान कुछ तथ्य सामने आए थे और यह बात भी आई थी कि इनमें से एक-दो लोग पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल के मित्र हैं. प्रोबीर की फरारी के बाद चैतन्य से भी पुछताछ किया गया था. पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल फोन भी जब्त किया था. इस बारे में चैतन्य ने मीडिया से बातचीत में यही कहा था कि उन्हें जो जानकारी है, वह पुलिस को दे दी गई हैं. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और उनको शरण देने वाले आंधप्रदेश के टी पवन को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपी शिंवम मिश्रा की पुलिस को तलाश है. इन तीनों आरोपियों के लिए दुर्ग एसपी ने 10-10 हजार के इनाम की घोषणा कर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. इससे पहले भी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


खबर शेयर करें