जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में उपलब्ध निशुल्क ऑपरेशन की सुविधाएं ऑपरेशन के लिए मरीजों को लाना होगा आयुष्मान कार्ड या राशनकार्ड एवं आधार कार्ड

खबर शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़,/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपक जायसवाल के मार्गदशन में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में सर्जरी से सम्बंधित मरीजों को ऑपरेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए निवेदन किया है कि जिन भी मरीजों को सर्जरी (ऑपरेशन) की आवश्यकता है, वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ के ओपीडी कक्ष क्र 04 में आकर डॉ राकेश साहू , सर्जरी विशेषज्ञ (ऑपरेशन स्पेशलिस्ट) से आवश्यक जाँच कराकर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सर्जरी के लिए मरीज अपना आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आवें, आयुष्मान कार्ड नही होने पर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति साथ में लेकर आवें। अधिक जानकारी के लिए टेकराम भारद्वाज 6265600856 और 07768299105 से सम्पर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े..  भटगांव क्षेत्र के आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

निःशुल्क ऑपरेशन के प्रकार

शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले असामान्य रचना जैसे गांठ, फोड़ा, कोहनी, अंडकोष (हाइड्रोसील), पुरुष जननांग त्वचा, स्तन में गांठ, हड्डियों को जोड़ने वाली लिक्विड आदि के ऑपरेशन की सुविधा जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में उपलब्ध है।


खबर शेयर करें

Recent Posts