कलेक्टर ने आपदा में मृतक के परिजनों के लिए किया 4 लाख रूपए स्वीकृत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने निकटतम वारिसों को दिए प्रतीकात्मक चेक

खबर शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़,/वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा से जिले के नागरिकों की मृत्यु हुए ऐसे 5 परिवारों के लिए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत उनके निकटतम वारिस को संयुक्त रूप से 4 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है, जिन्हें प्रतीकात्मक चेक समय सीमा की बैठक के दौरान वारिसों मनोज कलेत, जगेश्वर यादव, कर्महा सिदार, पुष्पा अजगल्ले, अंजू साहू और खोलबहरा चौरगे को भेंट किया गया। बरमकेला ब्लॉक के ग्राम झिंकीपाली की मृतिका भानुमति कलेत की मृत्यु आग में जल जाने से हुआ था। इसी प्रकार सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम कुर्राहा के आशीष चौरगे और बरमकेला ब्लॉक के ग्राम लेन्धरा के निखिल सिदार की मृत्यु सांप के काटने से हुआ था। तालाब के पानी में सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम ठेलकाभांठा के संजय कुमार अजगल्ले और चिचोली बैराज के पानी में सरसींवा तहसील के ग्राम बेंगपाली के विनोद कुमार साहू तथा महानदी में डूबने से सरिया तहसील के ग्राम दादरपाली के केदार उर्फ केदाल यादव की मृत्यु हुई थी।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 5 हजार प्रतिमाह भत्ता एवं 6 हजार एकमुश्त सहायता से लाभान्वित होंगे युवा

Recent Posts