मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण बने चक्रवाती तूफान से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी के तटीय क्षेत्रों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

खबर शेयर करें

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण बने चक्रवाती तूफान से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी के तटीय क्षेत्रों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दबाव क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और आज रात तक इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद है।
चक्रवाती तूफान के शनिवार सुबह उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पहुंचने का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि तट से टकराने के बाद तूफान के कमजोर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र, श्रीलंका तट, तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर न जाने की सलाह दी है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : दुर्गडोंगरी मंदिर है आस्था और विश्वास का केन्द्र