धान बेचने एवं घर में अलग करने की बात को लेकर हुए वाद-विवाद,बड़े भाई ने छोटे भाई और अपनी माँ के ऊपर फेका ऐसिड।
अम्बिकापुर ,अपने ही मां और भाई पर एसिड फेंककर हमला करने वाले आरोपी को मणीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि धान बेचने एवं घर में अलग करने की बात को लेकर हुए वाद-विवाद और मारपीट के बाद आरोपी ने अपनी मां और भाई पर एसिड फेंककर हमला कर दिया था। जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर निवासी शिमला बाई 26 नवंबर को शाम करीब सात बजे के आसपास अपने छोटे बेटे और बहु के साथ घर पर थी। बड़ा बेटा संजय उर्फ संजू जो घर में ही अलग रहता है। आरोपी संजय उर्फ संजू बाहर से घर आया और घरवालों को धान बेचने और घर में अलग कर दिये जाने की बात को लेकर गाली-ग्लौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट करने लगा। उसने अपनी मां शिमला बाई और भाई विजय राजवाडे के चेहरा और कमर पर एसिड फेंक दिया, जिससे दोनों घायल हो गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू राजवाड़े उम्र (31) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड बोतल के टुकड़े व डंडा बरामद किया है।