सोनाखान से ग़र हो छलावा तो होगा आंदोलन – युधिष्ठिर

खबर शेयर करें

सारंगढ बिलाईगढ़ । विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने एसडीएम गिरौद पुरी, तहसीलदार सोनाखान को 7 बिंदु पर पत्र लिखकर, मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने हेतु मांग की है जिसमें सोना खान से राजदेवरी होते हुएं बयां पहुंच मार्ग, कुरु पाठ के अधूरे सीढ़ी निर्माण को शीघ्र पूरा कराया जाय, सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन, तह. कार्या. भवन, पुलिस चौकी भवन, अवैध दारू बिक्री पर रोक लगे, वन विभाग द्वारा निर्मित देवरूम से देवगांव सड़क को जांच कराकर गुण वत्ता युक्त बनाया जाए विषम परिस्थिति में मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर, कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा 7 बिंदु को पूर्ण कराने हेतु वनांचल प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात कर, विश्वाश में लेके भरोसा दिलाये जाने हेतु पत्र प्रेषित किए गए है । यदि मुख्यमंत्री, कलेक्टर बलौदा बाजार से 9 दिसंबर तक मुलाकात नहीं होती है, तो 10 दिसंबर को सोनाखान में शहीद वीरनारायणसिंह कार्य क्रम स्थल पर छग मुख्यमंत्री के समक्ष, काली पट्टी बांध कर मौन सत्याग्रह आन्दोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने बीएलओ प्रशिक्षण में दिए महत्वपूर्ण निर्देश