खेलेगा ज़िला सारविला तो आगे बढ़ेगा सारविला
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला खेल मैदान खेलभांठा में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का विधि वत विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने शुभारंभ किया । जहाँ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था । विधायक कविता प्राण लहरें ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि – आज जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेल का भी है । खेल हमें जीवन मे अनुशासन सिखाता है, खेल से जहां मन स्वस्थ्य होता है वहीं टीम भावना भी आती है । कार्य क्रम को ज़िला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू जी ने भी संबोधित किया वहीं आभार प्रदर्शन डीईओ विभावरी सिंह ने किया । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान , बीईओ नरेश चौहान व विभागीय अधिकारीगण और समस्त प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे । कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल की व्यवस्था रही और साथ ही साथ खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी ।