पत्नी ने दरोगा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दूसरी शादी समेत कई आरोपों में पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पत्नी ने दरोगा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे करंट लगाया और लोहे की रॉड से जलाया भी था. दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दूसरी शादी समेत कई आरोपों में पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. दरोगा पति के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया है. महिला का कहना है कि उसने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन वहां उसकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी.

पीड़ित महिला का कन्नौज जिले के सलेमपुर ताराबांगर की रहने वाली है. पीड़िता की शादी हिन्दू रीति रिवाज से 2005 में अस्मित भारतीय से हुई थी. महिला का कहना है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारने पीटने लगे थे. इसी के साथ दहेज नहीं लाने पर दरोगा पति दूसरी शादी करने की धमकी देता रहता था. पुलिस में भर्ती के दौरान आरोपी पति ने ससुराल वालों से पैसों की मांग की थी.

इसे भी पढ़े..  भटगांव क्षेत्र के आंगनबाड़ी सहायिका के लिए दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 25 सितंबर

ससुराल वालों ने दिये 10 लाख


खबर शेयर करें