युवक ने अपने मामा के दो बेटों को कुल्हाड़ी से हमला करके मार डाला।

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश के गुना में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने मामा के दो बेटों को कुल्हाड़ी से हमला करके मार डाला. तीसरे ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. युवक मामा के बेटे की पत्नी यानि अपनी ही भाभी को रात के समय चुपके-चुपके ताक रहा था. भाई ने जब उसे ऐसा करते देख लिया तो उसने उसे खूब लताड़ लगाई. बस यही बात युवक को पसंद नहीं आई.

वो गुस्से में अपने घर गया. वहां से वो कुल्हाड़ी उठाकर लाया. साथ ही वो अपने सगे भाइयों को भी ले आया. जिस भाई ने उसे डांटा था, पहले उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इससे भाई की मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर अन्य दो भाई भी बीच बचाव के लिए आए. युवक ने उन पर भी हमला कर दिया. एक की मौत हो गई, जबकी दूसरा वहां से भाग गया. इससे उसकी जान बच गई. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़े..  सर्वामंगला क्रेशर में अवैध पत्थर का भंडारण अपने चरम पर -जांच कार्यवाही कब तक

बुआ के लड़के का खूनी इंतकाम

करीब एक हफ्ते पहले बबलू बारेला अपनी पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया पर सो रहा था. तभी बुआ का लड़का सुरभ सिंह छिपकर उन्हें देख रहा था. बबलू ने उसे देख लिया और फटकार लगाकर वहां से भगा दिया. गुस्साए सुरभ सिंह ने इसी का बदला लेने के लिए अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया और हत्या को अंजाम दिया. मृतक बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहे था. पास में ही ट्रैक्टर के पीछे से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस बीच अनिल जान बचाकर वहां से भाग गया.

इसे भी पढ़े..  निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर पटवारी दुष्यंत कुमार कुर्रे तत्काल निलंबित

मामले में क्या बोली पुलिस?

प्रताप और बबलू की कुल्हाड़ी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा- जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़े..  नवम वर्ष श्रीमद भागवत कथा जिसका आज कलश यात्रा संपन्न हुआ

सौ.tv9


खबर शेयर करें