बिलाईगढ़ का डंका बजने लगा शीतकालीन सत्र में
सारंगढ। बिलाईगढ़ । का डंका छग विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बजने लगा है।विधान सभा बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने क्षेत्र में नल जल योजना व सड़कों की खस्ता हाल का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने कहा कि – बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नल जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकियों का निर्माण गुणवत्ताविहीन है । इसके अलावा, ठेकेदारों द्वारा सड़कों, गलियों, चौक – चौराहों की खोदाई के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया जा रहा है । जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक के सवाल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री अरुण साहू ने जवाब देते हुए बताया कि – वर्ष 19 से 25 नवंबर 24 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत कई परियोजनाएं चलाई गई हैं । इनमें रेट्रो फिटिंग योजना, एकल ग्राम नल जल योजना, सोलर आधारित नल जल योजना और समूह जलप्रदाय योजना शामिल हैं । इसके अलावा, हैंडपंप योजना के माध्यम से बसाहट, स्कूल, आंगनबाड़ी, श्मशान घाट और गोठानों में नलकूप खनन व हैंडपंप की स्थापना के कार्य भी किए गए हैं । इन परियोजनाओं के लिए कुल लागत 45726. 18 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। मंत्री ने कहा कि – योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी की जा रही है व निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालां कि- विधायक कविता प्राण लहरे ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और अधूरे प्रोजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करने की मांग पर जोर दिया । क्षेत्र के जन मन को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने की दिशा में यह मुद्दा विधानसभा में चर्चा का केंद्र बना रहा।