32825 किसानों ने 143301. 80 एमटी धान का बिक्री किया

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 18 दिसंबर 2024 तकजिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 18 दिसंबर को 32825 किसानों से 143301.80 एमटी धान खरीदी किया गया । लक्ष्य के विरुद्ध मोटा धान 44364.36 एमटी , पतला धान 6.04 एमटी , सरना धान 98931.4 एमटी धान की खरीदी की गई है । जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने प्रेस को बताया कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पंजीकृत किसान में से 32825 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया । अभी तक 36.65 % कृषकों ने धान विक्रय किया है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने यह भी बताया कि – सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए बारदाना पर्याप्त है । जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि – बफर लिमिट में 41 समितियां है । संग्रहण केंद्र का जारी टीओ 23798.00 एमटी रहा जिसमें 4370 .00 एमटी धान समिति केंद्र से उठाव किया जा चुका है । 18 दिसंबर की स्थिति में समिति का जारी डीओ 52193.00 जिसमें 4370.00 धान का उठाव राइस मिलर्स के द्वारा किया जा चुका है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  बरमकेला में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए हुए विविध कार्यक्रम