देखें आरोपी शिक्षक कुमारी वर्मा के निलंबन का आदेश

खबर शेयर करें

बेमेतरा। रील ने किसी के घर को आबाद किया और रील ने किसी के घर को बर्बाद किया  आज के युवा पीढ़ी किसी भी हद को जाने को तैयार कभी रील तरकीकी करवा देती है कभी निपटा भी देती है 

बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भनसुली के सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चों से वीडियो (इंस्टाग्राम रील) बनवाने और मना करने पर टीसी देने की धमकी देने वाली महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों टीचर की प्रताड़ना से परेशान स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणबीर शर्मा से शिकायत की थी। इसके बाद उनके निर्देश पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संभागीय संचालक आर.एल. ठाकुर ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला शिक्षक (एल.बी.) कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़े..  बलौदाबाजार में बाल विवाह रोकने में प्रशासन की कार्रवाई:बारात निकलने से पहले तीन गांवों में पहुंची टीम, नाबालिगों की शादियां रुकवाईं

बता दें कि बीते दिनों टीचर की शिकायत लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने मीडिया को बताया था कि, “मैडम हमसे स्कूल में रील बनवाती हैं और अगर हम मना करते हैं तो हमारी टीसी काटने की धमकी देती हैं। हम लोग स्कूल आने वाले थे तो मैडम बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही थीं। धमकी दे रही थीं कि तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे। हमारे स्कूल में शौचालय भी नहीं बनाया गया है। पीरियड्स में हमें बहुत समस्या होती है। पेपर करते समय बोलती थीं कि गाइड लेकर बैठो।”

इसे भी पढ़े..  कलेक्टर श्री धर्मेश साहू और एसपी श्री पुष्कर शर्मा ने प्रेस को लोकसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी

इतना ही नहीं, एक छात्रा ने आरोप लगाया कि मैडम ने गुस्से में म्यूजिक सिस्टम उठाकर मारने की भी को

शिश की थी। स्कूल में पढ़ाई का कोई माहौल नहीं था और मिड डे मील भी नहीं बनने देती थीं। छात्राओं की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद अब आरोपी टीचर कुमारी वर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़े..  निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र

देखें आरोपी शिक्षक कुमारी वर्मा के निलंबन का आदेश

 


खबर शेयर करें