सर्वामंगला क्रेशर में अवैध पत्थर का भंडारण अपने चरम पर -जांच कार्यवाही कब तक
सारंगढ-बिलाईगढ़ ,,,जिले के गौण खनिज ग्राम टीमरलगा में संचालित सर्वमंगला क्रेशर उद्योग में अवैध पत्थरो का भंडारण किया जा रहा है गुडेली क्षेत्र से रोजाना दस से अधिक भारी वाहनों एवम ट्रेक्टर से अवैध पत्थर की सफ्लाई जोर शोर से किया जा रहा है जिला प्रशासन और खनिज विभाग के दबंग अफसरों के दुवारा न तो इस पर रोक लगाई जा रही है और न ही किसी प्रकार जी वैधानिक कार्यवाही आज पर्यंत तक किया गया है जिसके कारण शासन को लाखों के सरकारी राजस्व का हानि हो रहा है गौरतलब हो कि सर्वमंगला क्रेशर उद्योग में नियमित रूप से अवैध पत्थर का भंडारण करने के साथ साथ गिट्टी निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है इस संस्थान के संचालक का राजनीतिक पुर पहुच इतना सटीक है कि अफसर भी क्रेशर के निरीक्षण करने को तक नही आते और न ही कार्यवाही करने की जहमत उठाते है अगर अधिकरी नियमो के अनुसार सर्वमंगला क्रेशर की जांच करे तो यहाँ अनियमितताओं का अंबार मिल जाएगा लेकिन प्रश्न यह उठता है सर्व मंगला क्रेशर में जांच करने अधिकारी क्यों नही पहुचते कही ऐसा तो नही है कि सर्वमंगला क्रेशर को जिले का खनिज विभाग संरक्षण दे रहा है ,,, यू तो जिले में पदस्त खनिज अधिकारी छोटी मोटी कार्यवाही कर अखबारों में सुर्खियां पटोरते है ले किन सर्वमंगला क्रेशर में वेयाप्त अनिमित्ताये उन्हें नजर नही आ रही लिहाजा इससे तो साफ स्पस्ट है कि अधिकारी भी नही चाहते सर्वमंगला क्रेशर में बढ़ती जा रही अनियमितताओं का खुलाशा हो सके जिसके कारण संचालक मित्तल के हौसले काफी बुलंद है देखना लाजमी होगा कि इस समाचार के बाद क्या माइनिंग ऑफिसर जांच करने पहुचते है या फिर सर्वमंगला क्रेशर को मिल रहे अभय दान का टाइम लिमिट यू ही बढ़ते जाएगा ।