एसीपी मोहसिन खान के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा,,

खबर शेयर करें

यूपी के कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली आईआईटी की छात्रा ने खान पर एक और आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि एसीपी मोहसिन खान के पास उसकी अंतरंग वीडियो और फोटो है जिसका दुरुपयोग एसीपी कर सकता है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने जांच कर रहे अधिकारियों को बताया है कि संबंधों के दौरान कई बार एसीपी ने उसके फोटो और वीडियो बनाए थे जो एसीपी के मोबाइल और लैपटॉप में मौजूद हैं. छात्रा को आशंका है कि एसीपी उसकी फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अगर ये हुआ तो उसकी निजता भंग हो जाएगी और उसका जीना मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़े..  पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 6 महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया

तुरंत जब्त किया जाए मोबाइल और लैपटॉप

छात्रा ने अधिकारियों से कहा है कि एसीपी का मोबाइल और लैपटॉप तुरंत जब्त किया जाए. छात्रा ये यह भी कहा कि जब उसका मोबाइल और लैपटॉप ले लिया गया तो एसीपी का अभी तक क्यों नहीं लिया गया?

छात्रा ने लगाए ये गंभीर आरोप

इसे भी पढ़े..  रायपुर में गैस टैंकर ने रिटायर्ड आर्मी पर्सन को कुचला:चार धाम दर्शन कर लौट रहा था ग्रुप, भोजन के लिए बस से उतरे थे सवारी

कानपुर आईआईटी में शोध कर रही एक छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता के अनुसार एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं पर रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई. एसीपी ने उससे प्यार का नाटक किया और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाए. एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.

इसे भी पढ़े..  रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की दी सौगात 

गिरफ्तारी पर लगा दी रोक

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर इस मामले में एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसीपी मोहसिन खान ने हाईकोर्ट का रुख किया और हाईकोर्ट ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इसके बाद छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और उसके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई जिसमें छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी मानहानि की जा रही है और धमकाया जा रहा है,

सौ.tv9


खबर शेयर करें