अवैध गांजा परिवहन पर थाना डोंगरीपाली की लगातार बडी कार्यवाही 27. 300 किग्रा गांजा की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार ऑटो में गुप्त चैम्बर बनाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी

खबर शेयर करें

सारंगढ विलाइगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने सम्बन्धी निर्देश के परिपालन में दिनांक 29 -30.12.2024 की मध्य रात्रि को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिरनीपाली बेरियर पास घेराबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था l चेकिंग दौरान एक बजाज मैक्सिमा (ऑटो )वाहन क्रमांक ओडी 02 सी क्यू 6821को रोक कर तलाशी ली गयी l तलाशी में ऑटो में बनाये गये गुप्त चैम्बर में 27. 300 किग्रा गांजा छिपा कर रखा जाना पाया गया lमौके पर पकड़े गए आरोपी तूफान लाल मालवीय पिता श्यामलाल मालवीय उम्र 20 वर्ष पता – थाना बडोद जिला आगर मालया (मध्य प्रदेश) से पूछताछ करने पर उसने अपने 02अन्य साथियों के साथ सोनपुर (उड़ीसा)से गांजा लोड कर उड़ीसा से प्रयागराज तस्करी स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है l

इसे भी पढ़े..  प्राकृतिक आपदा क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

मामले में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक से जुड़े सभी संलिप्त शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


खबर शेयर करें