ग्वालियर में छीनी सांसें, चंबल नदी में बहाया सबूत, न्यू ईयर से पहले टूट गया परिवार, दिल दहला देगी पति की हरकत

खबर शेयर करें

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. थाटीपुर इलाके में पति ने बेरहमी से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद ग्वालियर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरैना गया. यहां उसने सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव को जला दिया. फिर उसकी अस्थियों को चंबल में बहा दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. अस्थियां बहाने के बाद वो ग्वालियर पहुंची. फिर थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

इसे भी पढ़े..  'मुझे बुलाने में खजाने खाली हो जाते हैं, लंदन में किया था सबसे महंगा प्रोग्राम', कुमार विश्वास ने फीस बताई तो..

मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सुरेश नगर इलाके में यह घटना हुई थी. नए साल की शुरुआत से ठीक पहले आरोपी पति दीनू टैगोर ने अपनी पत्नी चंचल की हत्या कर दी. फिलहाल थाटीपुर पुलिस ने पति दीनू को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस कर रही सबूत की तलाश

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पति की कहानी पर शक हुआ. फिर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी टूटा. फिर उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. आरोपी ने कबूल किया कि उसकी पत्नी गुमशुदा नहीं है, बल्कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. फिर मुरैना में उसकी बॉडी को जला दिया. इसके बाद उसने अस्थियां चंबल नदी में बहा दिया. फिर पुलिस से बचने के लिए थाने में गलत रिपोर्ट लिखाई.

इसे भी पढ़े..  विश्व हिंदी दिवस अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने दिए हैरान कर देने वाले जवाब ट्रेन का हिंदी मतलब सिनेमा और सेल्फी ट्रेंडिंग सामान्य ज्ञान के सवाल

ये भी पढ़ें: रोती-रोती थाने भागी महिला, बोली- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने…, बैंक अकाउंट डिटेल देख दंग रह गई पुलिस

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. अब उसकी निशानदेही पर पुलिस मुरैना के चबंल नदी में पत्नी चंचल की अस्थियों की तलाश कर रही है. पुलिस की टीम पति दीनू को साथ लेकर चंबल नदी में लगातार खोजबीन कर रही है. माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस केस में और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकती हैं. चंबल नदी से सबूत मिलते है तो उसे टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े..  भोपाल के इन क्लब- होटलों में मना सकते हैं न्यू ईयर, यहां पर मिलेगा खास ऑफर – News18 हिंदी

 

Source link


खबर शेयर करें