नवम वर्ष श्रीमद भागवत कथा जिसका आज कलश यात्रा संपन्न हुआ
सारंगढ,बिलाईगढ़, मोहन सेवा समिति गोडम,ग्राम ठाकुरपाली द्वारा संचालित श्री मोहन गौशाला ठाकुरपाली में चल रही नवम वर्ष श्रीमद भागवत कथा जिसका आज कलश यात्रा संपन्न हुआ ,जिसमे ग्रामीण अंचल के श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से कलश धारण कर धर्म प्रचार को बढ़ावा दिए । एवम 500 से अधिक श्रद्धालु भोजन भंडारा प्रसाद पाकर तृप्त हुए । यह कथा 3 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगी जिसमे श्रद्धेय पंडित गुरुकूमार त्रिपाठी जी (संचालक) गौशाला, अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का श्रवण कराएंगे एवम जनमानस को गौ पालन, गौ दान का महत्व बताते हुए सम्पूर्ण धारा को गौ सेवा हेतु प्रेरित भी करेंगे। एवम राष्ट्र में गौ सेवा को बढ़ावा देंगे।
गौ सेवा के लिए एवम धार्मिक कथाओं के लिए हमे संपर्क करे 9993883500, 9754863333