थाना प्रभारी कोतवाली कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त की गई।

खबर शेयर करें

सारंगढ बिलाईगढ़, के जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त की गई।

इसे भी पढ़े..  मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित

(1) अप0क्रं0- 508/2024 धारा- 420, 506 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी हेमेन्द्र वारंे पिता स्वं. गणेश राम वारे उम्र 37 वर्ष साकिन चन्दाई द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया की आरोपी अश्वनी चौरगे उर्फ पालू पिता राजेन्द्र प्रसाद चैरंगे उम्र 24 वर्ष साकिन कुर्रहा द्वारा बडे – बडे मंत्रियो से जान पहचान होने का झांसा देकर प्रार्थी व उसके अन्य 02 साथियो को बस्तर से अन्य जिलों सांरगढ , राजनांदगांव एवं जांजगीर चांपा जिलो मे ट्रांसफर करने के नाम से नगद व एकाउंट मे 500050/रू लेकर धोखधडी किया गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान प्रार्थी व गवाहो का कथन लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सक्ष्या सबूत पाये जाने से आरोपी को उसके साकुनत मे जाकर घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इसे भी पढ़े..  अचानक एक साथ बच्चों के बीमार पढ़ने से हड़कंप मच गया,

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि. सुनिता अजगल्ले,, आरक्षक क्रमांक-134 पुरूषोत्तम राठौर, 214 विक्रम सिंह सिदार, 298 चन्द्रशेखर सोनवानी, 263 योगेश कुर्रे, 342 गोपी सिदार की प्रमुख भूमिका रही।


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
20:36