पुष्पा 2 की तरह खंडवा में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा, कार्रवाई जारी!

खबर शेयर करें

 

मध्य प्रदेश के खंडवा में उस समय हड़कंप मच गया जब 50 जेसीबी के साथ 500 पुलिसवाले जंगल में घुसे. कई हजार हेक्टेयर भूमि में कार्रवाई की. यहां पर सागवान के पेड़ काटकर, जमीन को समतल कर उस पर खेती की जा रही थी. इसकी शिकायत पर प्रशासन ने पुष्पा मूवी की तरह खंडवा में लकड़ी काटने वालों पर लगाम लगाई और उनके कब्जे से जमीन भी मुक्त कराई. खंडवा में गुड़ी वन परिक्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने जंगल में पेड़ों को काटकर यहां कब्जा कर लिया था. यहां वे खेत बनाकर फसल लगा रहे थे. बीते दिनों वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जंगल में पुलिस की टीम रातभर कार्रवाई करती रही. सुबह फिर फसलों पर बुलडोजर चलाया और बड़ी-बड़ी खंतियां भी खुदवाई गईं.

इसे भी पढ़े..  टीचर नहीं ये तो है सुपरकॉप! अपराधियों में बसा है इनका खौफ, जानें सतना जीआरपी के राजेश राज की कहानी

Source link


खबर शेयर करें