नपा द्वारा मुरत रूप ले रहा अटल परिसर
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार सारंगढ़ नपा क्षेत्र में अटल परिसर का कार्य तेज गति से हो रहा है । छग शासन द्वारा 25 दिसंबर को सभी नगर निगम , नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में अटल परिसर बनाए जाने के लिए आदेशित किया गया था । इसी तारतम्य में सारंगढ़ नगर पालिका कार्यालय से महज 200 मीटर पहले और सिनेमा हॉल चौक के सामने भाजपा नेताओं की गरिमा मय उपस्थिति में अटल परिसर का भूमिपूजन सौहार्द पूर्ण वातावरण में किया गया था । वह कार्य सीएमओ राजेश पांडे व उपअभियंता उत्तम कंवर के देखरेख पर ठेकेदार सूरज अग्रवाल के द्वारा अटल परिसर का निर्माण पूरे गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है , जो कार्य समय सीमा से पूर्व ही पूरा कर ली जाएगी ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है । अटल परिसर का निर्माण 30 लाख में हो रहा है ।