दूरदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आंचल अग्रवाल का उद्बोधन

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़  । में पली बढ़ी और पढ़ी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीमती मधु राजेश केजरीवाल की सुपुत्री डॉक्टर आंचल अग्रवाल जो पूरे छत्तीसगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में विख्यात है । वह रायपुर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ अनिमेष चौधरी (MD मेडिसिन) की धर्मपत्नी है
डॉक्टर आंचल अग्रवाल का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ दूरदर्शन की ओर से प्रसारित की जायेगी ।डॉक्टर आंचल अग्रवाल गर्भधारण में समस्या के कारण व निदान पर चर्चा करने के लिए 13 जनवरी सोमवार शाम 6:00 बजे और रात्रि 10:00 बजे दो पाली में प्रस्तुत हो रही है ।महिलाएं जो गर्भधारण संबंधी समस्याओं से पीड़ित है , वें दूरदर्शन छत्तीसगढ़ में उक्त कार्यक्रम को देख और सुन सकती है । छत्तीसगढ़ दूरदर्शन अब ओटीटी प्लेट फार्म में भी पहुंच बना चुकी है जिसे अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, साथ ही साथ टाटा स्काई 1174 एवं फ्री डिश टेलीकास्ट 13 जनवरी सोमवार को शाम 6:00 बजे और रात 10:00 बजे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आंचल अग्रवाल को सुन व देख सकती है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  किसान टोकन तुंहर हाथ एप्प से किसानों को धान विक्रय में हुई है आसानी किसान अपने घर में ही बैठकर धान विक्रय हेतु ले रहे हैं टोकन टोकन एप्प की सुविधा के लिए किसानों ने शासन का जताया आभार