भव्य समारोह के रूप में मनाया अधिवक्ता संघ ने नूतन वर्ष

खबर शेयर करें

सारंगढ । ज़िला अधिबक्ता संघ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नूतन वर्ष के आगमन पर भव्य समारोह का आयोजन किया । सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायिक परिवार से प्रधान ज़िला व अपर सत्र न्यायाधीश कु. राधिका सैनी, पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला व अपर सत्र न्यायाधीश कु. पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहा. ज़िला अभियोजन अधिकारी कु. माधुरी बाधे एवं ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष लाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी, भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवम कनिष्ठ अधिवक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमा मय उपस्थिति दी कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नंदे ने कु राधिका सैनी को बुके भेंट कर स्वागत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौर का तथा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश कु. पारुल श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेट किया ।

इसे भी पढ़े..  बीवी की हरकतों से परेशान एक युवक ने सुसाइड कर लिया,,

विदित हो कि – सहसचिव सहस रात्रे ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लकड़ा जी का स्वागत किया । व्यवहार न्यायधीश डहरिया का अश्वनी चंद्रा क्रीड़ा सचिव ग्वाल जी व्यवहार न्यायाधीश का स्वागत भरत तांडेय ने किया । पश्चात कार्यकारणी सदस्य खेमराज सिदार, मनोज अनंत, ओम प्रकाश बेहार ,श्रीमती सीमा यादव केशव जायसवाल , राजेश बरेठ ने सभी न्यायाधीशों का स्वागत किये । स्वागत के पश्चात संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने वर्ष 2024 के सारंगढ अधिवक्ता संघ की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि – की किस प्रकार से जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी के वर्ष 2018 में अध्यक्ष पद पर निर्वाचन बाद से विकास की गति बढ़ी है तथा पुनः लोकतांत्रिक ढंग से पुनः निर्वाचित कर विश्वास व्यक्त करने पर संघ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि – कार्य कारणी आपके विश्वास पर खरा उतरेगा संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो की ओर से लजीज व्यजन के साथ स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था । अंत में सदस्यों व्दारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष श्री विजय कुमार तिवारी ने अंत मे आभार व्यक्त किया। इस गरिमामय समारोह की चर्चा नगर में बना हुआ है उक्त समारोह में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव लोक नाथ केसरवानी, सुरेंद्र पाणिग्राही, मधुरथ नामदेव अधिवक्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


खबर शेयर करें