जिला सारंगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से अपराधों में आयी कमी

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिले में 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 611 अपराध लंबित है तथा वर्ष 2024 से 2844 अपराध पंजीबध्द हुए है। वर्ष 2024 में विवेचना में लिये गये कुल अपराधों की सख्या 3455 प्रकरण है, जिसमें से 3199 अपराधों का निराकरण किया गया है एवं 256 अपराध विवेचना में लंबित है। वर्ष 2024 में अपराधों के निराकरण 92.59 % रहा है तथा अपराध के लंबित का प्रतिशत 7.41 प्रतिशत है, जो विगत 3 वर्षों में सबसे कम लंबित का प्रतिशत है । सारंगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या , बलवा , मारपीट , लूट , चोरी एवं धोखाधड़ी जैसे अपराधों में गिरावट आयी और जिला पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से सफल रही । साल 2024 क्या खोया क्या पाया पर एक नजर ..

*शरीर संबंधित अपराध*

वर्ष 24 में जिले में हत्या के कुल 16 प्रकरण दर्ज किये गये है , जो पिछले साल की तुलना में 40 % कम है। वर्ष 24 में 15 प्रकरणों में 24 व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा एक प्रकरण में अरोपी के द्वारा घटना कारीत करने के उपरांत स्वंय आत्म हत्या कर लिया है। वर्ष 24 में बलवा के कुल 33 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 43 % कम है। वर्ष 24 में 33 प्रकरणों में 189 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है। इसी वर्ष में साधारण मारपीट (चोंट) के कुल 606 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 3 % कम है। वर्ष 2024 में 600 प्रकरणों में 1180 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है।

*संपत्ति संबंधित अपराध*

वर्ष 24 में लूट के कुल 3 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 50 % कम है। वर्ष 24 में चोरी के कुल 106 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 3 % कम है। वर्ष 24 में 31लाख 86 हजार 284 रूपये की संपत्ति को बरामद किया गया है। मोटर सायकल चोर गिरोह पर कार्यवाही थाना बरमकेला के 107/24 धारा
379, 411, 34 भादवि के आरोपी राजा खान, रमा शंकर सिदार एवं गोवर्धन सिदार को गिरफ्तार कर पुछ ताछ करने पर अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये है। जिनके द्वारा उक्त अप.क. में चोरी गये मोटर सायकल के अलावा 20 मोटर साइकिल कुल 21 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया तथा आरोपियों को जेल भेजा गया। बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही मोबाईल टॉवरों पर लगे बैटरी की चोरी करने वाले चोर गिरोह के आरोपी भोजराम यादव,गोविंद सिदार,आकाश अग्र., सुनिलखर्रा, कौशल साहू, पवन कुमार मिरी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 48 नग बैटरी, 01 पिकप वाहन, 01 कार एवं 01 नग जनरेटर को जप्त किया गया तथा आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इसे भी पढ़े..  जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने मतगणना तैयारी का निरीक्षण किया

*धोखाधड़ी के अपराध*

वर्ष 24 में धोखाधड़ी के कुल 33 प्रकरण दर्ज किये गये है जो पिछले साल की तुलना में 21% कम है। वर्ष 24 में 33 प्रकरणों में 24 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । शिवा साहू एवं उसके साथियों के विरूध्द कार्य वाही थाना सरसीवां के अक. धारा 131/24 धारा 420, 406, 409, 120 बी, 34 भादवि 06, 10 छग० के निछेपको के संरक्षण अधि. 2005 के तहत् अपराध पंजीबध्द कर शिवा साहू एवं 12 साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजकर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण में आरोपी शिवा साहू एवं उसके साथियों से निम्नानुसार संपत्ति को जप्त किया गया है ।‌ लेपटाप, सीपीयू, पैसा गिनने का मशीन, नगदी रकम, मोबाईल, दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, सोना, चांदी, जमीन व बैंक खातों में होल्ड कराये गये कुल रकम एवं किमती 17 करोड़ 23 लाख 33 हजार 196 रू. जिसमें से 16 करोड़ 28 लाख 38 हजार 596 रूपये की संपत्ति को कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के द्वारा कुर्की किया गया है ।तथा 94 लाख 94 हजार 6 सौ रूपये की संपत्ति कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर एवं सक्ती के न्यायालय में कुर्की की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

*सायबर ठगी आपरेशन मुस्कान*

सायबर ठगी के अपराधों में कुल 33 लाख 53 हजार 646 रूपये को होल्ड कराया गया है तथा 37,60,86 रूपये को पीडितों को वापस दिलायें। गुम नाबालिगों की खोज के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 में पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्र से इस साल गुम हुये 93 नाबालिगों में से 69 नाबालिगों को ढूंढ निकाला है। पुलिस टीम ने हरियाण, जम्मू, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, ओडिसा एवं अन्य राज्यों से सकुशल वापस सारंगढ़ लायें। वर्ष 24 प्रारंभ में पूर्व वर्षों के 342 गुम इंसान लंबित थे, इसी प्रकार वर्ष 24 में दर्ज 501 गुम इंसान (नाबालिग समेत, महिला/पुरुष) दर्ज किये गये कुल 843 गुम इंसान जांच में लिये गये, जिसमें से पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से खोज कर 361 गुम इंसान को अपनों से मिलाया । महिला संबंधी अपराधों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश हैं. इन अपराधों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 24 में दुष्कर्म के 58 प्रकरण दर्ज किये गये हैं, इनमें कई प्रकरणों में रिकार्ड समय में 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चालान पेश किये जा चुके प्रकरणों में पीड़िता को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने जाने की कार्यवाही भी की गई है। सायबर सेल एवं जिले के सभी थाना , चौकियों के द्वारा वर्ष 24 में गुम हुए मोबाईल फोन को अलग-अलग स्थानों से 262 नग मोबाईल रिकवर कर संबंधित मोबाईल धारकों को वापस दिलाया गया है।

इसे भी पढ़े..  छत्तीसगढ़ में बर्ड-फ्लू की एंट्री...अलर्ट पर सभी कलेक्टर्स:रोकथाम के लिए बनी रेपिड रिस्पॉन्स टीम, रायगढ़ में 12000 चूजे, 5000 मुर्गियों को मारकर गाड़ा

*गांजा तस्करी पर एंड टू एंड कार्यवाही*

मुख्यमंत्री के आदेश पर , पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा निर्देशन पर गांजा तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एंड टू एंड कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वर्ष 24 में जिले में साल भर 42 प्रकरणों में 86 आरोपी से 1360 किलो अवैध गांजा की जप्ती की गई है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस ने स्थानीय डीलर, उड़ीसा के सप्लायरों के फॉरवर्ड लिंक एवं वैकवार्ड लिंक पर कार्रवाई की गई है।

*अवैध शराब कोचियों के विरूध्द कार्यवाही*

जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पर वृहद रूप से नशामुक्ति जागृति अभियान के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रत्येक गांव में पुलिस जन चौपाल चलित थाना जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला समूहों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही ग्रामीणों को अवैध शराब की सूचनाओं देने प्रेरित किया जा रहा है। वर्ष 2024 में आबकारी एक्ट के कुल 1302 प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 1332 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10457 लीटर शराब तथा 42 वाहन जप्त किया किया गया है , तथा 19 वाहनों को राजसात किया जा चूका है।

*जुआ, सट्टे के विरूध्द कार्यवाही*

वर्ष 24 में जुआ, सट्टा एक्ट के तहत् कुल 134 प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 506 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 1924462 रूपये जप्त किये गये है।
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूध्द खुलकर कार्यवाही की गई जिससे असामायिक मौत पर नियंत्रण आया जिले में सड़क दुर्घटनाओं के रोक थाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेंट के वाहन चलाने वाले, 3 सवारी, बिना लाईसेंस, बिना सीट बेल्ट एवं अन्य धाराओं के तहत् कुल 12969 प्रकरणों में 45 लाख 13 हजार 324 रूपये समन शुल्क वसूल कर बैंक में जमा किया गया है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई
जिले में अपराधों में कमी लाने थानों में झगड़ा, मारपीट की प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है। वर्ष 24 में 2664 प्रकरण में 4269 व्यक्तियों के विरूध्द प्रति बंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

*साइबर क्राईम पर फोकस*

पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयास से पकड़ में आये इंटर स्टेट गिरोह के आरोपी जिस में जन जागरूकता का असर खुलकर दिखा ।बढ़ते साइबर अपराधों में कमी लाने की ओर जिला पुलिस का पूरा फोकस रहा, लगातार पुलिस टीमें जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। साइबर सेल की टीम द्वारा साइबर क्राईम से पीड़ित हुये जन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ठगी के कुल 33 लाख 53 हजार 646 रकम को होल्ड कराया गया है वहीं 376086 रूपये पीड़ितों को वापस दिलाया गया है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन पर ऑनलाइन फ्रॉड के दर्ज मामलों में साइबर सेल और धानों की टीम शातिर ठगों को टेक्निकल एनालिसस कर डिटेक्ट किया , जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक का फेक विज्ञापन सोशल मीडिया पर जारी कर व्यापारी से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 आरोपी दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तारी की गई। जिले में सायबर जागृति अभियान के तहत साइबर जागरूकता प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रतिदिन लोगो को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के संदेश प्रेषित किया जा रहा है.। जो वर्तमान में अनवरत जारी है. जिसके परिणाम स्वरूप कोई बड़ी ऑनलाइन फ्रॉड की घटना सामने नहीं आयी है।

इसे भी पढ़े..  एमसीबी : भरतपुर अनुविभाग में अवैध धान खपाने की कोशिश नाकाम 3654 बोरी धान जब्त

*जिला पुलिस की सामाजिक सहभागिता*

बीते वर्ष कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ जिला पुलिस की सामाजिक सह भागिता रही है । नवीन शांति समिति का गठन जिलें में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशानस के द्वारा मिलकर जिला स्तर, अनुविभाग एवं थाना स्तर पर नवीन शांति समिति का गठन किया गया है, जिसमें धार्ममिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों के पूर्व बैठक लेकर जिलें में शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु निर्देशित कर सहमती ली जाती है. जिससे जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है। पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण जिले में सारबिला फिजिकल ऐकेडमी के नाम पर इच्छुक युवक एवं युवतियों को पुलिस भर्ती वर्ष 24 -25 के लिए निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण व कीट प्रदाय कर युवक एवं युवतियों को मार्गदर्शन दिये । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग को और मजबूत किया गया है। उन्होंने लॉ- इन- ऑर्डर और अपराधों के इन्वेस्टिगेशन को अलग अलग कर अपराध के शिकार हुये लोगों को त्वरित रूप से न्याय दिलाने को अपनी प्राथमिकता में रखा और पीड़ित की शिकायत या रिपोर्ट पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अधिकारी व जवानों को अनुशासित रहकर जिले की पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में नई कार्य योजना और उर्जा के साथ कार्य करने निर्देशित किया गया है। प्रेस वार्ता में पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।


खबर शेयर करें