न्यायाधीश शीलू सिंह जी के सम्मान में विदाई समारोह संपंन
सारंगढ । सिविल कोर्ट में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 शीलू सिंह का पदोन्नत होने पश्चात स्थान्तरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा के रूप में होने पर ज़िला अधिवक्ता संघ ने सम्मान में भव्य विदाई समारोह कियें । जिसमें न्यायिक परिवार से प्रधान ज़िला व अपर सत्र न्यायाधीश कु. राधिका सैनी, पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कु. पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निकसेंन डेविड लकड़ा , व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहा. ज़िला अभियोजन अधिकारी कु. माधुरी बाघे सहित ज़िला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष लाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी, भुवन लाल मिश्रा, वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता न्यायालयीन कर्मचारी की इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नंदे ने कुमारी राधिका सैनी को बुके भेंट कर स्वागत की , इसके साथ ही साथ जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा उपस्थित सभी न्यायाधीशों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया । संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने श्री शीलू सिंह के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि – किस प्रकार से न्यायालयीन कार्यो को कुलमेन के रूप में सम्पादित करते थे । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने भी श्री सिंह के कार्यकाल पर प्रकाश डाला तथा जाने अजाने में संघ के किसी सदस्य से हुए गलती के लिए क्षमा याचना की । श्री शीलू सिंह जी ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए संघ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त की, श्रीसिंह के सम्मान में संघ की ओर से स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था । सदस्यो व्दारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी अंत मे आभार व्यक्त किया । अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव लोकनाथ केसरवानी, सुरेंद्र पाणिग्राही, मधुरथ, श्री नामदेव जी भी उपस्थित रहे है । अंत मे ज़िला अधिवक्ता संघ सारंगढ व्दारा श्री शीलू सिंह जी को शाल श्री फल एवम स्मृति चिह्न अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी , सचिव कुलदीप राज, उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर जाटवर, पदाधिकारी, सदस्यों ने भेट किया ।