नहीं रहे भाजीबीनिगम के अभिकर्ता पुनीलाल
सारंगढ़ । भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता स्व. पुनीलाल पटेल का आकस्मिक निधन हो गया जिनके दशगात्र कार्यकम पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता और अधिकारी उनके गृह ग्राम खोरीगांव पहुंचें । 10 घाट कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम सारंगढ़ शाखा के ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार त्रिवेदी , विकास अधिकारी लीलाधर प्रसाद देवांगन, निखिल बानी योगेश पटेल,नंदु पटेल,मोती नायक,गिरधारी पटेल व अन्य सभी शामिल हुए। स्व. पुनीलाल पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किये। प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि – स्व. पुनीलाल पटेल जी ने अपने जीवन भर 35 साल भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता रहें ये बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे हमेशा इनके चेहरे में मुस्कान रहती थी। अभिकर्ता निखिल केसरवानी ने कहा कि – पुनीलाल के चले जाने से जो स्थान खाली हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता।भगवान दुख की इस घड़ी में पटेल जी के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ।