गाली गलौच कर मारपीट करने पर मामला दर्ज
महासमुंद | सरायपाली क्षेत्र के थाना बलौदा में पुरानी बातों को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने पर मामला दर्ज किया है। नवापारा निवासी प्रवीण दास 16 जनवरी को शाम को नवापारा के आम रोड से होते हुए दुकान जा रहा था तो तभी उसका ममेरा भाई राकेश ताण्डी पुरानी बातों को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुए तुझे जान से मार दूंगा कहकर डण्डे से प्रवीण के माथे में मार कर चोट पहुंचाई है। राजेश दीप, लिंगराज दीप ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने आरोपी राकेश ताण्डी पर मामला दर्ज कर लिया है।