सक्रिय 2 इनामी समेत 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
सुकमा/दोरनापाल चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सक्रिय 2 इनामी समेत 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित है। तीनों पिछले साल दुलेड़ के पास पिकअप में सामानों की लूटपाट व आगजनी में शामिल रहे। चिंतागुफा थाने से जिला बल, डीआरजी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, मेटागुड़ा, एर्रनपल्ली व आस-पास के इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। दुलेड़ के जंगलों में पहाड़ी क्षेत्र में खेत की लाड़ी के पास कुछ संदिग्धों को जवानों ने देखा, जो छिपने व भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच घेराबंदी करते हुए जवानों ने 3 नक्सलियों को धर दबोचा। इनमें 2 लाख का इनामी दक्षिण बस्तर डििवजन कृषि टीम का सदस्य मड़कम नंदा, कंचाल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य कवासी लखमा और 1 लाख का इनामी कंचाल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष मड़कम नंदा शामिल हैं। 2 लाख का इनामी नक्सली पीपीसीएम दुला दादा के साथ रहता था।