महासमुंद प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बृजराज परिसर महासमुंद शनिवार में संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 6 संकुल के रसोइयों ने भाग लिया। जिन्होंने मध्याह्न भोजन के मीनू का पालन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया। निर्णायक के रूप में शिक्षक लीनु चन्द्राकर, तपस्या शर्मा एवम प्रियंका पीटर थे। जिन्होंने मात्रा, स्वच्छता पौष्टिकता और प्रस्तुतिकरण के अनुसार अंक प्रदान किए। इसमें प्रथम स्थान मिडिल स्कूल पासिद संकुल अमलोर, द्वितीय स्थान मिडिल स्कूल नयापारा संकुल सोरिद और तीसरे स्थान सेजेस मिडिल स्कूल आदर्श बालक संकुल बृजराज ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डीईओ मोहन राव सावन्त थे। विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक नन्द कुमार सिन्हा,सतीश नायर के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी सांवन्त ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता के ऊपर जोर देते हुए कहा जैसे खाएंगे अन्न वैसा रहेगा मन। हमें खाना बनाते समय स्वच्छता एवम सुरक्षा का विशेष ध्यान देना चाहिए। सभी प्रतियोगी को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही आगे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। स्वच्छता और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार करना उद्देश्य प्रधान पाठक गोमती साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार बच्चों के लिए तैयार करना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्याह्न भोजन का प्रचार प्रसार करना था। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल सीके तिवारी ने किया। इस मौके पर बीईओ लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हीना ढालेंन, तारिका सोरी कुंजाम ब्लॉक स्रोत समन्वयक जागेश्वर सिन्हा, अनुराग तिवारी, आशुतोष जोशी, तिलक साहू, मिथिलेश जलक्षत्री, भूपेंद्र नेताम, किरण व अन्य रहे।