सराईपाली में करीब 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया

खबर शेयर करें

महासमुंद, तेंदूकोना पुलिस ने 17 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर ग्राम सराईपाली में करीब 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के घर के पीछे बारी ग्राम सराईपाली में आरोपी मोहित कुमाj निषाद (37) पिता अमृतलाल निषाद सा. वार्ड नं 02 ठाकुरदिया खुर्द के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखा गया था, जहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी मोहित कुमार निषाद को पकड़ा और उसके कब्जे से एक सफेद केसरिया रंग के प्लास्टिक कपड़ा झोला में भरे 36 नग झिल्ली पाउच प्रत्येक झिल्ली में 180मिली. हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब भरी हुई कुल मात्रा 6480 मिली. कीमती करीबन 1800 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तारराहगीरों के 11 नग मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया था।