निकाय चुनाव के लिए अमर अग्रवाल घोषणा पत्र समिति और झा नैरेटिव व कंटेट टीम के संयोजक
भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नैरेटिव व कंटेंट टीम की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पंकज झा को टीम का संयोजक बनाया है। टीम में सदस्य के रूप में दीपक महस्के, अमित चिमनानी, शशांक शर्मा व सोमेश पांडेय को शामिल किया गया है। इसी तरह घोषणा पत्र समिति भी बनाई गई है। इसका संयोजक विधायक अमर अग्रवाल को बनाया गया है। सह-संयोजक विधायक सुनील सोनी रहेंगे। सदस्यों में विधायक पुन्नूलाल मोहिले, अजय चंद्राकर व राजेश मूणत, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय व चंद्रशेखर साहू, विधायक मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन व राजेश अग्रवाल शामिल हैं। इनके अलावा मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव, पंकज झा, राकेश पांडेय, दीपक मह्सके, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक तथा हेमंत पाणिग्रही भी सदस्य होंगे।