बलौदाबाजार में ओवरलोड हाइवा ने बाइक सवार को कुचला,मौत:स्थानीय बोले- अवैध रेत से भरी वाहनों के तेज रफ्तार से हो रहे हादसे
बलौदाबाजार जिले में बुधवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वटगन कॉलेज के पास रेत से भरी हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे 36 वर्षीय जितेंद्र वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाइवा चालक फरार है। गिद्धपुरी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के मुताबिक, मृतक वटगन गांव का निवासी था। चिखली घाट से रेत लेकर जा रहा हाइवा ओवरलोड होने के साथ-साथ तेज गति में था। वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सवार पर पलट गया। धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध खनन स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गिद्धपुरी, भवानीपुर, जुनवानी, तेलासी, घोटिया, पलारी और सकरी जैसे इलाकों में रेत का अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों का आवागमन आम बात हो गई है। इससे न केवल सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, बल्कि जानलेवा हादसे भी हो रहे हैं। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप रायपुर और बलौदाबाजार जिले के चिखली घाट से होने वाला अवैध रेत खनन लंबे समय से विवादों में है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद प्रशासन पर लापरवाही और खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है।