जमीन विवाद में चचेरे भाई पर जानलेवा हमला:जशपुर पुलिस को चकमा देकर भागा था आरोपी, गोवा से फिर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

जशपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन विवाद में चचेरे भाई पर जानलेवा हमला किया था, इसके पहले उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। एसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 27 मार्च 2024 को आरोपी रवि यादव ने अपने चचेरे भाई पितांबर यादव पर गुप्ती से हमला कर दिया था। घटना के समय पितांबर बाइक से गंझियाडीह से अपने घर लौट रहे थे, जब आरोपी ने उन पर हमला कर छाती में गंभीर चोट पहुंचाई। तुमला थाना क्षेत्र का मामला है, घटना के बाद मदद के लिए पहुंचे पितांबर के परिजनों पर भी आरोपी ने हमला करने का प्रयास किया और घटनास्थल पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304, 341, 427 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को पहले तमिलनाडु से गिरफ्तार किया, लेकिन वह जशपुर लाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। लगातार अपना स्थान बदल रहे आरोपी को अंततः साइबर सेल की मदद से गोवा में ट्रेस किया गया। पुलिस ने रवि यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  जशपुर जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरोपी मनीराम ने नौकरी का झांसा देकर चार नाबालिग लड़कियों को अगवा कर लिया था।