रायपुर में एक अकाउंटेंट से ऑनलाइन टास्क के बहाने ठगी की गई है। उसे रेटिंग करने के बदले 200 रुपये भेजकर लालच दिया। फिर शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने के बहाने साढ़े 4 लाख रुपये वसूल लिए। इस मामले में अकाउंटेंट की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। उमेश कुमार दास ने पुलिस को बताया कि पीड़ित एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर है। 11 सितंबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें टास्क पूरा करने पर और ऑनलाइन ट्रेडिंग पर लाभ मिलने की बात की गई। जालसाज ने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट को फाइव स्टार रेटिंग देना है और स्क्रीनशॉट भेजना है। उमेश ने ठगों के बताए मुताबिक काम किया। इसके बाद उसके अकाउंट में 200 रुपये आए। साढ़े 4 लाख रुपए वसूले फिर उमेश को टास्क में 1500 जमा करने कहा गया। 12 सितंबर को उसने रुपये दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद ठगों ने साइट का लिंक दिया। इसमें उमेश ने अपना अकाउंट बनाया। फिर ठगों के बताए मुताबिक, उसमें 5 हजार, 10 हजार और 50 हजार जैसे किस्तों में रुपये ट्रांसफर करने चालू कर दिया। करीब साढ़े 4 लाख रुपये होने के बाद उसने पैसे वापस मांगे। लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। जिसके बाद उमेश को ठगी का एहसास हुआ। उसने डीडीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।