80 घंटे में मारे गए 3 करोड़ के 16 नक्सली:कई महीने से भालूडिग्गी में था चलपति, यहीं से करता था 3 राज्यों में नक्सल कंट्रोल

खबर शेयर करें

मिले हथियार की तुलना में शव की संख्या कम है। ऐसे में माना जा रहा है कि शव या घायलों को ले जाने में नक्सली सफल रहे होंगे। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने कहा, मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो रही है। बच गए नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा। घायल भी हो तो उनका पूरा उपचार पुलिस कराएगी।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  जीवर्धन चौहान बोले- रात में नींद नहीं आई:रायगढ़ में चाय वाला बना महापौर; सुन चंपा-सुन तारा, कौन जीता-कौन हारा गाने पर थिरका परिवार