भाई-बहन में विवाद हो गया और वह मुर्गी बहन की हत्या की वजह बन गई. मुर्गी के लिए भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी.

Hen

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना से एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं. जहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया और वह मुर्गी बहन की हत्या की वजह बन गई. मुर्गी के लिए भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय मृतिका फुलवन बाई पति नंदकिशोर उयके, मोहगांव में रहती थी. फुलवन बाई की हत्या उसके भाई दिलीप पंद्रे ने शराब के नशे में मुर्गी की वजह से कर दी. वहीं हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़े..  रशियन युवती के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। विदेश और अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाया जाता था

माता-पिता के घर रहती थी मृतका

मृतका फुलवन बाई शादी के बाद से अपने मां के ही घर में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. उसके माता-पिता की देख-रेख करने वाला कोई नहीं था. वहीं उसके बड़े पिता का पुत्र दिलीप पन्द्रे की शादी के बाद शराब के कारण पत्नि छोड़कर चील गई. आरोपी अपने पुत्र के साथ रहता है. वहीं फुलवन बाई और दिलीप एक ही छत के नीचे अगल-अगल कमरे में रहते थे.

इसे भी पढ़े..  पड़ोसी के घर मिली शादीशुदा महिला की नग्न लाश:रायपुर में अवैध संबंध में हत्या, पलंग में हाथ बंधे हुए थे; रेप की भी आशंका

आरोपी ने नशे में कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिलीप पंन्द्रे शराब के नशे में शाम को घर आया था. घर में मुर्गी का पालन करते थे और उस शाम को बहन की मुर्गी दिलीप के दरवाजे की तरफ रखी टोकरी को पलटा दिया. जिसके बाद से फुलवन और दिलीप में विवाद शुरू हो गया. जहां परिजनों के द्वारा भी समझाया गया पर आवेश में आकर दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवन बाई के गर्दन पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े..  जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी

कुल्हाड़ी से काटा गला

मृतिका के मां दर्शनबाई पन्द्रे ने बताया कि घर में मुर्गी पालते हैं शाम को मुर्गी खुली हुई थी. मेरी बेटी ने दिलीप से पूछा कि मुर्गी क्यों खुली हैं? जिसके बाद विवाद हो गया और दिलीप ने मेरी बेटी पर कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया. जहां अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


खबर शेयर करें