महासमुंद में लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार:व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला, लूट के इरादे से की थी युवक की हत्या

खबर शेयर करें

महासमुंद पुलिस ने लूट और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने दो दिनों में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी रामेश्वर सोनवानी ने पहले 15 जनवरी को पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम झलप में कपड़ा व्यापारी महावीर अग्रवाल के घर में चोरी के इरादे से घुसकर उनके बेटे सौरभ अग्रवाल पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस घटना के पांच दिन बाद 19 जनवरी को ग्राम बरेकेल कला में एक और वारदात सामने आई। पुलिस को एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान शिवा यादव के रूप में हुई। मृतक के शरीर, चेहरे, सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे और काफी खून बह रहा था। जांच में पता चला कि मृतक की बाइक और मोबाइल भी गायब थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों वारदातों को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी व्यापारी के यहां काम कर चुका था, जिससे वह घर की जानकारी रखता था।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  2 युवकों ने डाॅक्टर को पीटा:बाल पकड़कर खींचा, फिर कहा- ड्यूटी से घर जाएगा तो हाथ-पैर तोड़वा देंगे