मिर्ची बेचने आ रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है
महासमुंद| ओडिशा के बरगढ़ जिला के जगदलपुर थाना क्षेत्र के तिलईदादर गांव से बसना मिर्ची बेचने आ रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशीराम साहू 22 जनवरी को सुबह अपने टीवीएस से अपने गांव तिलईपाली से बसना मिर्ची बेचने आ रहा था, इसी दौरान ग्राम दुधीपाली चौक रोड में पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन के द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर खुशीराम के बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए बसना शासकीय अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।