कांकेर जिले में रास्ता नहीं बताने पर एक युवक ने गाड़ी में आग लगा दी।
कांकेर जिले में रास्ता नहीं बताने पर एक युवक ने गाड़ी में आग लगा दी। चारामा थाना क्षेत्र की घटना है। शुक्रवार रात मनोज ढाबा में काम करने वाला जितेंद्र राजपूत (25) ने रास्ता पूछा और नहीं बताने पर उसे गाली गलौज की। जितेंद्र शोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपनी हाइवा गाड़ी जैसाकर्रा में खड़ी कर मुंशी के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान जितेंद्र राजपूत मोटरसाइकिल से वहां आया और ईंट भट्टे का रास्ता पूछने लगा। जब ड्राइवर ने रास्ता न जानने की बात कही तो आरोपी गालियां देने लगा। विरोध करने पर वह वहां से चला गया। इसके बाद जितेंद्र शोरी रात में खाना खाने चारामा चले गए। जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनके हाइवा के दाईं ओर हेडलाइट की तरफ आग लगी हुई थी। जांच में पता चला कि जितेन्द्र राजपूत ने वाहन में आग लगाई और मोटरसाइकिल से फरार हो गया। हालांकि आग को पानी डालकर बुझा दिया गया, लेकिन तब तक गाड़ी का स्टीयरिंग बॉक्स, हेडलाइट, वायरिंग, डैशबोर्ड और दरवाजा पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र राजपूत को कोचवाही से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।