वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
कोरबा. आज सड़क हादसे में एक और युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की राजकंमा गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया.मृतक का नाम 24 वर्षीय कोनकोना राजकुमार धनवार है. बताया जा रहा कि बाइक में सवार होकर तीनों दोस्त सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. घटना के बाद पहुंची कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनमा कर आगे की कार्यवाही की. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है.